युवा लेखिका: शिवांगी जैन (Writer Shivangi Jain)
Published on 12 Jun 2021 (Update: 12 Jun 2021, 5:50 PM IST)
आंख में ज्वाला और सीने में त्रिशूल रखते हैं;
हम भी अपनी ज़िंदगी के कुछ उसूल रखते हैं
हम वह हैं जो खुद को दिखाते हैं रास्ता;
बेकार की बातों के लिए लफ्ज़ फिजूल रखते हैं
जो करते हैं दिल से मोहब्बत हमसे;
अपने आपको हम उनमें मशगूल रखते हैं
हम नहीं कहते बड़े - बड़े शायर कहते हैं;
अल्फ़ाज़ आपके दिल में एक रसूल रखते हैं
हमारा भी दिल है कोई पत्थर नहीं;
हम भी चाहने वालों की तस्वीर वसूल रखते हैं।
(युवा लेखिका शिवांगी जैन, लखनऊ से हैं)
क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !
![]() |
Article Pedia App - #KaamKaContent |
** Industries List, we are covering for Premium Content Solutions!
Web Title: Hindi Poem, Shabdo ka Karvan at Article Pedia, by Shivangi Jain, Premium Unique Content Writing on Article Pedia
0 Comments